अपने प्रवास के दौरान माननीय उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू जी एवं राज्यपाल लेज (सेनि) श्री गुरमीत सिंह जी इक्कीसवीं सदी की गंगोत्री शांतिकुंज पहुुंचे। यहाँ उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
हरिद्वार १९ मार्च। अपने प्रवास के दौरान माननीय उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू जी एवं राज्यपाल लेज (सेनि) श्री गुरमीत सिंह जी इक्कीसवीं सदी की गंगोत्री शांतिकुंज पहुुंचे। यहाँ उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि यह आपका अपना गुरुद्वारा है। इस अवसर पर सन् १९२६ से सतत प्रज्वलित सिद्ध अखण्ड दीप का दर्शन विश्व शांति की प्रार्थना की।
allnewsbharat.com