-
पॉली किड्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी खूबसूरत प्रस्तुतियां पॉली किड्स स्कूल ने अपने जीएमएस रोड और प्रेम नगर शाखा में बेबी शो मनाया। बेबी शो कार्यक्रम में 200 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया।कार्यक्रम के लिए सभी नन्हे-मुन्नों को खूबसूरती से तैयार किया गया था। बच्चों के लिए एक फैशन शो आयोजित किया गया एवं वे सभी नन्हे मुन्ने बच्चे आत्मविश्वास से रैंप पर चले!